BALODABAZAR:- आत्मानंद स्कूल में 63 पदों की वेकेंसी जाने क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ?
BALODABAZAR - BHATAPARA:- जिले के 04 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) के लिए गठित संचालन समिति द्वारा निम्नानुसार अस्थाई रूप से सविंदा पद हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है l
↓↓↓
आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा के नाम से स्पीड
पोस्ट / पंजीकृत डाक के द्वारा प्राप्त आवेदन-पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20.07.2022 अपरान्ह 05.00 बजे तक है। विज्ञापित पद का विवरण :
नियम एवं शर्ते
- आवेदक का सम्पूर्ण अध्ययन अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। हिन्दी माध्यम के आवेदन स्वमेव अमान्य होंगे।
- उपर्युक्त / उल्लेखित पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं मानदेय परिशिष्ट "अ" अनुरूप होगा
- संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवं एक मुश्त देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नही होगी।
- उक्त संविदा भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.07.2022 को आधार मानते हुए न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए, इस हेतु हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी प्रमाण-पत्र / अंकसूची आधार होगा।
- जिला स्तरीय सेजेस समिति विज्ञापित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि कर सकेगी।
- उक्त भर्ती हेतु आवेदन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नही है।
- आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेज स्वप्रमाणित कर संलग्न करना होगा।
- आवेदन केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के नाम से संदर्भित करते हुए ही स्वीकार किए जायेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार्य होगें। जिस पर कोई विचार नही होगा।
- विज्ञापित पद अनुरूप चयन प्रक्रिया हेतु शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के मेरिट के आधार पर ही चयन कियाजायेगा। अन्य किसी भी प्रकार के अनुभव / प्रमाण पत्र मान्य नही होंगे।
- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे, जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
- विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिले के वेबसाईट के माध्यम सेदी जायेगी।
- विज्ञापित पदों पर आवेदको का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्व विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
- चयनित संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति उपरान्त कदाचरण / अनुशासन हीनता में लिप्त होने पर नियुक्तिप्राधिकारी के द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
- चयन प्रक्रिया का आधार मेरिट सूची होगी साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का प्रावधान नही होगा। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा।
- पंजीकृत शिक्षण समिति के नियम / निर्देश सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा।
- अभ्यर्थी के आवेदन एक विद्यालय एवं एक पद के लिए ही मान्य होगें। आवेदन के लिफाफे पर विद्यालय का नाम स्पष्ट करना अनिवार्य होगा विद्यालय का नाम एवं पद (विषय) उल्लेख नही करने पर आवेदन अमान्य होंगे। (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित )
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे
इसी प्रकार की और भी अधिक जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े जिनका लिंक निचे दिया गया है
If you have any doubts, please let me know