बलौदाबाजार में 28 जून को इन पदों पर बम्फर भर्ती.......?
Author -dwarika chakradhari
Chakradhari Choice Center
0
Join WhatsApp Group
जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 28 जून 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्षेत्र रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।
Join WhatsApp Group
Basic Details
उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।
बजाज एलाईन्स प्रा. लि.मि. द्वारा, आफिस वर्क हेतु 10 पद, सेल्समेन 15 पद योग्यता दसवीं एवं डीसीए, उम्र 18 से 35 वर्ष , वेतन 5 हजार से 7 हजार रूपये कार्यक्षेत्र बिलासपुर होगा।
एसबीआई लाईफ इंसुरेंस बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 3 पद, सेल्स आफिसर 5 पद, योग्यता स्नातक, वेतन 20 हजार से 35 हजार रूपये, लाईफ मित्र के 50 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण वेतन कमिशन बेस पर मिलेगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।
एलआईसी बलौदाबाजार द्वारा एलआईसी एजेंट के 30 पद योग्यता दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष वेतन 5 हजार रूपये एवं कमिशन, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।
अलर्ट सेक्यूरिटी प्रा. लिमि. रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, सहायक सुपरवाईजर 6 पद, सेक्यूरिटी सुपरवाईजर 7 पद, कारपेंटर 6 पद , मार्केटिंग के 8 पद, योग्यता आठवीं से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 6 हजार से 14 हजार रूपये पद के अनुसार देय होगा।
If you have any doubts, please let me know