छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र
“शिक्षा-दीप ट्रस्ट" द्वारा छत्तीसगढ़ में समाज के आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्गों के छात्रों को ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में इंजीनियरिंग, एमबीए, नर्सिंग, विधि, स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स आदि के अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं
।
आवेदन हेतु अहर्ताएं निम्नानुसार हैं:-
1) आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो तथा उसने छत्तीसगढ़ में ही स्थित किसी शैक्षणिक संस्था से 12वीं (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
2) आवेदक की आयु दिनाँक 1 अगस्त 2023 को 23 वर्ष से अधिक न हो।
3) आवेदक ने देश के किसी ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में इंजीनियरिंग/एमबीए / नर्सिंग/विधि/ स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स हेतु महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
4) आवेदक के पालक/अभिभावक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू.2,00,000/- से अधिक न हो।
5) आवेदक किसी भी संस्था/निजी संस्था/शासन से तथा किसी भी अन्य स्त्रोतों से अनुदान / छात्रवृत्ति न ले रहा हो।
6) इच्छुक आवेदक सादे कागज पर शिक्षा दीप ट्रस्ट, कार्यालय मार्फत बी. के.. इंजीनियरिंग कार्पोरेशन, 45/47, औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई 490026 (छ.ग.) को निम्नांकित पूर्ण विवरण देते हुए आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
आवेदक अपना नाम, जन्मतिथि, पालक / अभिभावक का नाम, व्यवसाय, पूर्ण पता, फोन नं. पालक/अभिभावक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, 12 वीं (10+2) परीक्षा की अभिप्रमाणित अंकसूची, कॉलेज शुल्क संरचना, रसीद शुल्क, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड प्रमाण पत्र जिस हेतु दाखिला / चयन हुआ हो संलग्न करें।
आवेदन के साथ 12 वीं (10+2) परीक्षा की अभिप्रमाणित अंकसूची तथा जिस ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्था में चयन हुआ हो, उसका प्रमाण पत्र एवं आवेदक का हाल में लिया गया पासपोर्ट आकार का फोटो संलग्न करें। लिफाफे पर मोटे अक्षरों में “शिक्षा दीप छात्रवृत्ति" लिखकर ट्रस्ट के निम्नलिखित पते पर भेजें। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30.09.2023
यह स्पष्ट किया जाता है कि प्राप्त आवेदनों पर विचार कर छात्रवृत्ति प्रदान करना पूर्णतः न्यास की कार्यकारिणी परिषद के विवेकाधिकार पर निर्भर होगा तथा केवल आवेदन मात्र प्रस्तुत करने से किसी आवेदक को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु दावा करने का अधिकार नहीं रहेगा। यह सभी आवेदकों को मान्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज़
- 12 वी मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- प्रवेश रसीद
- फ़ीस रसीद
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
सभी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी कर लिफाफे में निचे दिए गए पते पर 30 -8 -२०२३ तक भेज सकते है .....
पता - इच्छुक आवेदक सादे कागज पर शिक्षा दीप ट्रस्ट, कार्यालय मार्फत बी. के.. इंजीनियरिंग कार्पोरेशन, 45/47, औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई 490026 (छ.ग.) को निम्नांकित पूर्ण विवरण देते हुए आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
22 - 08 - 2023 का दैनिक भास्कर न्यूज़ पेपर
If you have any doubts, please let me know